Stay Home! Stay Safe! जियो फोन से स्मार्ट फोन में डाटा कैसे चलाएं? - All In One

जियो फोन से स्मार्ट फोन में डाटा कैसे चलाएं?

 नमस्कार दोस्तों आज मैं बताऊंगा कि कि जियो फोन से स्मार्ट फोन में डाटा कैसे शेयर करें बहुत ही सिंपल और इंटरेस्टिंग यह ब्लॉग है कृपया आप यह इसे ब्लॉक को पूरा पढ़ें और ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करें

jio phone hotspot download,how to install hotspot in jio phone?,jio phone hotspot not showing,jio phone hotspot update date,jio phone hotspot apk download,jio phone hotspot online omnisd,jio phone hotspot app download uptodown,jio phone mein hotspot
Jio Phone Hotspot

जैसे आप लोग को पता ही की जिओ फोन इंडिया का नंबर वन फीचर फोन है जब यह फोन लांच हुआ तभी इसकी बंपर बिक्री हुई और देखते ही देखते यह इंडिया का नंबर वन फीचर फोन बन गया। जिसके पास स्मार्टफोन है उसके पास भी यह जिओ फोन रहता है क्योंकि यह एक 4G सपोर्ट फोन है। और यह इंडिया का पहला 4G फीचर फोन था जो कि यूट्यूब इंटरनेट गूगल यहां तक व्हाट्सएप भी प्रोवाइड करता है। इसमें दिन-ब-दिन सुधार किया जा रहा है नए-नए आप यहां पर लांच होते हैं। आप इस मोबाइल में लाइव टीवी भी देख सकते हैं। उनका एक ऐप है जिओ टीवी ऐप जो कि इसमें प्रीइंस्टॉल रहता है। साथ ही साथ हॉटस्टार,zee5,sony, जैसे अन्य आप आपको उपलब्ध होते हैं। इसमे WhatsApp भी उपलब्ध है। साथ ही साथ वीडियो कॉलिंग ऐप जियो चैट भी उपलब्ध है। आप यह कह सकते हैं कि यह फोन एक स्मार्टफोन भी है। इसमें आप गेम भी खेल सकते हैं ऑनलाइन जिओगेम्स की मदद से और ऑफिस में नए-नए आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं। मतलब आप यह कह सकते हैं कि आप दुनिया से जुड़े रहेंगे। इतने सब होने के बावजूद भी users का एक ही सवाल है कि इसमें हॉटस्पॉट कब आएगा और कैसे इस्तेमाल करते हैं। आज मैं बताऊंगा कि आप इस में हॉटस्पॉट कैसे चलाएं और जिओ फोन से डाटा स्मार्ट फोन में कैसे ट्रांसफर करें। आपको सब कुछ मालूम पड़ जाएगा इस ब्लॉग में ‌।

जियो फोन से स्मार्ट फोन में डाटा कैसे चलाएं यह सब का सवाल रहता है आज मैं कुछ नए ट्रिक बताऊंगा जिससे आप जियो फोन से डाटा ट्रांसफर कर सकते अपने मोबाइल में । 

Jio Phone,Jio Phone Update,Jio Sim,jio phone mein hotspot
Jio Phone


जियो फोन से स्मार्ट फोन में डाटा कैसे चलाएं आइए जानते हैं इसके बारे में।

सबसे पहले जो कि officially आपको हॉटस्पॉट का ऑप्शन मिल जाए। ऐसा एक बार हुआ भी था कि सब यूजर्स को हॉटस्पॉट का ऑप्शन मिल गया था। लेकिन कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से और स्पोर्ट्स का ऑप्शन वापस ले लिया गया। आपको याद करना पड़ेगा की जी ओके मालिक कब आपको हॉटस्पॉट का ऑप्शन दे दे। जिओ फोन मैं हॉटस्पॉट चलाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन मैं एक और trick बताऊंगा जिससे आप हॉटस्पॉट चला सकते हैं। जिओ फोन हॉटस्पॉट को ऑप्शन दे दे तो आपके लिए मुश्किल नहीं होगा कि आप जियो फोन से स्मार्ट फोन में डाटा चला सकते हैं।

आपको मैं दूसरा ट्रिक बता रहा हूं यह थोड़ा मुश्किल है लेकिन काम हो जाता है। आइए हम दूसरे ट्रिक के बारे में पूरे विस्तार से जाने।

सबसे पहले आपके पास एक मेमोरी कार्ड होना चाहिए जो कि इंसर्ट होना चाहिए आपके जिओ के मोबाइल में उसके बाद आपको एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा गूगल पर जाकर जिसका नाम है omnisd आपको इसे इंस्टॉल करना है आपके जिओ के मोबाइल में इससे पहले आप जानने की ओमनी एसडी एप क्या है? omni SD app 1 थर्ड पार्टी एप है जो आपको अपने जियो फोन पर विभिन्न एंड्राइड ऐप डाउनलोड करने में मदद करेगा इस ऐप की मदद से जिओ यूजर्स उन अन्य एप्लीकेशन का आनंद ले सकते हैं जो जिओ स्टोर में उपलब्ध नहीं है।

jio phone hotspot download,how to install hotspot in jio phone?,jio phone hotspot not showing,jio phone hotspot update date,jio phone hotspot apk download,jio phone hotspot online omnisd,jio phone hotspot app download uptodown,jio phone mein hotspot
Jio Phone Hotspot Download


फिर आप उसे इंस्टॉल करके आप अपने एसडी कार्ड में इंस्टॉल कर देना है। आपको मोबाइल स्विच ऑफ करना है और एक ऑप्शन आएगा स्विच ऑफ करने के बाद अपडेट यू आर एस डी कार्ड उस पर क्लिक करके आप अपडेट करना है जिससे ओमनी एसडी फाइल डाउनलोड हो जाएगा आपके मोबाइल में।

दूसरा तरीका है बिना लैपटॉप कंप्यूटर के बिना आप इंस्टॉल कर सकते अपने omnisd फाइल को

पहले तो एसडी कार्ड में आपको omnisd फाइल डाउनलोड करना है उसके बाद अपने जियो मोबाइल को स्विच ऑफ कर देना है फिर लाल बटन और ऊपर की जो एक बटन है उस पर क्लिक करके आप को जोर से दबाना है उसके बाद आपको एक ऑप्शन आएगा अपडेट यू आर एस डी कार्ड आपको उस पर क्लिक करके अपना एसडी कार्ड अपडेट करना है फिर ओमनी एचडी डाउनलोड हो जाएगा।

omnisd डाउनलोड करने के बाद आप कोई भी फाइल का APK आप गूगल से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते जैसे कि हॉटस्पॉट हो गया कोई गेम हो गया एम एक्स प्लेयर हो गया MXटकाटक हो गया कोई भी एप्लीकेशन एंड्राइड एप्लीकेशन आपने जियो मोबाइल में आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपको यह बता दें कि यह illegal है ऑफिशल जिओ के तरफ से नहीं दिया है।

आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा तो हम जरूर शेयर करें और मुझे कमेंट करके बताएं कि आपको यह ब्लॉक कैसा लगा।

1 comment:

Powered by Blogger.